Unlock-4 has started in Bihar, starting from the ongoing lockdown on Corona virus. The Central Government's guidelines for unlocking the Corona Virus Unlock 4 has been implemented in Bihar also from today, due to which the old raun has now returned again. Temple-mall-parks have opened all over Bihar including Patna on Tuesday. The restriction of the deadline for opening and closing of all other types of shops including vegetables, fruits, meat and fish has also been abolished.
कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन में ढील देते हुए आज से बिहार में अनलॉक-4 शुरू हो गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार के अनलॉक 4 को लेकर जारी दिशा निर्देश बिहार में भी आज से लागू हो गया है, जिससे पुरानी रौनक अब फिर से लौट आई है. पटना समेत पूरे बिहार में मंगलवार को मंदिर-मॉल-पार्क सभी खुल गए हैं. सब्जी, फल, मीट-मछली सहित अन्य सभी तरह की दुकानों के खुलने और बंद होने के लिए तय समय सीमा की पाबंदी भी अब समाप्त कर दी गई है.
#Unlock-4 #Bihar #Mandir-MallOpen